Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे नाम की शायरी चाहिए - मेरा नाम क्या है इसके ऊपर शायरी

शायरी इंडिया में लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है और दुख, सुख, हैप्पी, रोमांस, लव और फ्रेंडशिप जैसे सभी के नाम से शायरी है. ऐसे में अगर कोई सर्च कर रहा है मेरे नाम की शायद चाहिए तो कैसे मिल सकता है. क्योकि इंटरनेट पर लोगो के हज़ारो नाम है और ऐसे में किसी एक नाम का शायरी मिलना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन हम यहाँ पर कुछ सबसे अच्छे हिंदी शायरी के बारे में जानकारी देने वाले है. जो किसी नाम किसी नाम के साथ जुड़े होंगे.

आप इन्हे कह सकते है बेस्ट नाम शायरी और ऐसा कही और नहीं देखने को मिलेगा आपको Sad शायरी मिल जायेगा, Love शायरी मिल जायेगा लेकिन नाम का शायरी नहीं मिलेगा जिसे आप इस्तेमाल कर सके अपने WhatsApp Status और सोशल मीडिया पर,

mere naam ki shayari


ऐसे में हमने पूरा लिस्ट इसका बनाया है मेरे नाम की शायरी का नाम जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है जब कहे तब और फिर इसे लोगो को दिखा सकते है की देखो ये मेरे नाम की शायरी है.

मेरा नाम क्या है इसके ऊपर शायरी 

उस दिन दिल के पूरे हो जाएंगे सारे अरमान, जिस दिन तेरे नाम के साथ जुड़ जाएगा मेरा नाम.

प्यार आज भी (Name……) .  आपसे से उतना ही हैं, बस आपको एहसास नही, और हमने जताना भी छोड़ दिया.

सुकून मिलता है अगर कोई किसी के काम आ जायें, बहक जाते है लोग अगर हाथ में जाम आ जायें, तू बता क्यों ना ये दिल जलकर खाक हो जायें,अगर किसी गैर के लबों पर तेरा नाम आ जायें.

अपनी मोहब्बत आज इस जहां को दिखला दी, नाम लिखकर पतंग पे तेरा आसमां में उड़ा दी.

हाथों की लकीरों पर बड़ा गुरूर था, किसी और के नाम की मेहँदी ने तोड़ दिया.

हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं, फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है. 

आपका नाम पुकारने से जन्नत-ए-खुशी मिलती है. आज हम जो बेइंतेहा खुश है उसमें बस आपका ही नाम है.

प्यार को कोई मोहब्बत कहता है, तो कोई इश्क कहता है. हम से पूछोगे तो हमें बस आपका ही नाम लगता है.

कैसे भूल जाऊँ मैं उसको, जो चाहता है इस कदर हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने मेरा नाम छिपाकर.

खूबसूरती, नजाकत और कशिश.. तीनों के आयाम सिर्फ आपके ही नाम.

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए.

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद, किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद, क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग, मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद.

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है.

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.

सुनो (Name……) . ” लफ़्ज, अल्फ़ाज़, कागज़ और किताबें, ये सब बेमानी हैं आप कहते रहो हम सुनते रहें बस इतनी सी कहानी.

बाईसा ने कहा पागल हो आप कुँवर सा, मैने कहा सिर्फ आपके लिए वरना, औरो की तो इतना कहते ही सांसे रुक जाती हैं.

बाईसा बस यही सोच कर आपकी हर बात सच मांन लेते हैं कि इतने खूबसूरत होंठ झूठ केसे बोलेंगे.

मेहँदी जब तुम मेरे नाम का लगाती हो, तो क्या इसे तुम अपने सहेलियों को भी दिखती हो. 

मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए, चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए, पर्दों में, न छिपाओ आँखों का तुम काजल काश कि मेहँदी में तुम्हारी, हमार नाम दिख जाए. 

यूँ ही तो नहीं दिल मेरा तुझे तलाशता फिरता, कर यकीन मंज़िल का तू ही है किनारा मेरा, यूँ ही तो नहीं आयी सदा तेरी हवाओं में बह कर, हौले से तूने ही मेरा नाम पुकारा होगा.

मत गुजरना रमजान के वक्त किसी मस्जिद के पास से (Name……) . लोग आपको चाँद समझ कर कहीं रोजा ना तोड़ दें.

कितनी रँगीन हो जाती हैं जिंदगी उस वक्त जब बन्निसा कहते है बन्ना हमें भी आपकी याद आ री है.

एटिटयूड बेशक कितना भी हो थारे में Personality तो म्हारी ही हैं चाहे लाख गुरुर करले तू खुद पे पर इस बाइसा की बाइसागिरी तो न्यारी ही हैं.

दोस्त, क्यों ना वो करे खुद पर गुमान, धड़कने बढ़ती है सुनकर जिसका नाम.

बुरे काम करने वाला बदनाम होगा ही, अच्छे काम करने वाले का नाम होगा ही.

इक नाम, इक इंसान, इक दिमाग, कई जिम्मेदारियां, कई परेशानियां, कई तकलीफें और दुख है। काश!!! इक जिम्मेदारी, इक परेशानी और इक ही तकलीफ और दुख होता.

ऊँचें कुल में जन्म लेने से नाम बड़ा नही होता है, बड़ी प्रसिद्धि नही मिलती है। ऊँचें कर्म करने से बड़ा नाम होता है और बड़ी प्रसिद्धि मिलती है.

अगर मैं दिल की सुनूंगा, तो मैं सिर्फ तुमको चुनूंगा, कोई पूछे जिंदगी क्या है तो मैं तेरा ही नाम लूँगा.

डायरी, खत, किताबें और यादें तमाम बता तू कहाँ-कहाँ लिखूँ तेरा ये नाम.


यहाँ पर आपको पूरी जानकारी मिलेगा मेरे नाम का शायरी क्या है और इसके लिए यहाँ पर बहुत सारे हिंदी नाम शायरी के बारे में बताया गया है. ऐसे में उम्मीद करते है आपको जानकारी पसंद आया हो और इसे आप दोस्तों के साथ शेयर करे.


Post a Comment

0 Comments