Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Poland में कितने राज्य है? उनके नाम बताये

Poland मध्य यूरोप का एक देश है और आज हम इस पोस्ट में जानकारी हासिल करने वाले है Poland में कितने राज्य है? और इन राज्यों के नाम क्या है अगर आप इस देश के बारे में जानकारी चाहते है इसके स्टेट नाम से लेकर पोलैंड से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए पोस्ट सबसे बेस्ट है और हर जानकारी विस्तार से मिलेगा.

Poland का कुल क्षेत्रफल 312,696 square kilometers है और यहाँ की जनसँख्या करीब 38.5 million है. यह यूरोपीय यूनियन का 5वा सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला देश है. इस देश की राजधानी Warsaw और यह दुनियाभर में अपने टूरिस्ट अट्रैक्शन के लिए जाना जाता है.  इस देश में कुल प्रांतो को संख्या 16 है और यहाँ के सबसे बड़े शहर है Kraków, Łódź, Wrocław, Poznań, Gdańsk, और Szczecin.

Poland में कितने राज्य है


बहुत सारे लोग जानना चाहते है की पोलैंड में कितने राज्य है क्योकि यह यूरोप का एक Developed देश है और इसलिए इसका इम्पोर्टेंस दुनिया के लिए बढ़ जाता है. यहाँ पर हम इस देश के सभी राज्यों के बारे में बताएँगे और साथ में इस देश जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे जो शायद आप ना जानते हो.

Poland में कितने राज्य है? 

पोलैंड का इतिहास वैसे तो हज़ारो साल पुराना है लेकिन मॉर्डन Poland में कुल 16 राज्य है. इन्ही राज्यों में देश की सारी आबादी रहती है यहाँ के ज्यादातर लोग शहरी क्षेत्र में रहते है यहाँ पर लोग खेती कम करते है और दुनिया के दूसरे कृषि प्रधान देशो पर डेपेंडेंड होते है खाने और पिने के लिए यहाँ के राज्यों के नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Greater Poland (ग्रेटर पोलैंड)
  • Kuyavian Pomeranian (कुयवीयन पोमेरेनियन)
  • Lesser Poland (लैसर पोलैंड)
  • Lodz (लॉड्ज़)
  • Lower Silesian (लोअर सिलेसिअन)
  • Lublin (लुबलिन)
  • Lubusz (लूबुस्ज़)
  • Masovian(मसोवियन)
  • Opole (ओपोले)
  • Podlachian (पोदळाच्यां)
  • Pomeranian (पोमेरेनियन)
  • Silesian (सिलेसिअन)
  • Subcarpathian (सुबकरपाठें)
  • Swietokrzyskie (स्वेटोकॉजिकै)
  • Warmian Masurian (वार्मिअन मसूरिऑन)
  • Warmian Masurian (वार्मिअन मसूरिऑन)
ये सभी राज्यों के नाम पोलैंड के और जैसा की हमने बताया Warsaw यहाँ की राजधानी है और पोलैंड के लोग इंग्लिश नहीं बोलते है यहाँ की ऑफिसियल भाषा है Polish जो की यहाँ की 100% आबादी बोलती है. यहाँ पर 90% से ज्यादा लोग ईसाई धर्म को फॉलो करते है और यह एक अकेला देश है जहाँ पर ईसाई धर्म के फोल्लोवेर्स इतने ज्यादा है.

पोलैंड के बारे में रोचक तथ्य 

आप सभी ने ये जानकारी हासिल कर लिए की Poland में कितने राज्य है और अब आईये जानते है. इस देश के बारे में कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में जो की इस देश को दुनिया से सबसे अलग बनाते है और बहुत सारे लोग जो कभी पोलैंड की यात्रा करना चाहते है उनको इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है.

  • पोलैंड की कुल आबादी 3 करोड़ 78 लाख के आसपास है तथा जनसंख्या घनत्व 124 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है.
  • इसका क्षेत्रफल 312,679 वर्ग किलोमीटर है तथा क्षेत्रफल के मामले में पोलैंड यूरोप का 9वां सबसे बड़ा देश है.
  • पोलैंड में 40 बार आजादी की लड़ाई लड़ी तथा 17वीं शताब्दी में यह युरोप सबसे ज्यादा तंग देश था. यहाँ पर उस समय कोई रहना नहीं चाहता था लेकिन यह एक डेवलप्ड देश हो गया है 
  • 1772 से लेकर 1795 तक पोलैंड को विश्व के नक्शे से अलग कर दिया गया था तथा विश्व के नक्शे में पोलैंड को स्थान नहीं दिया गया था.
  • यहाँ की राजधानी Warsaw है यह शहर Warsaw City द्वितीय विश्वयुद्ध के समय पूरी तरह ध्वस्त हो गया था लाखों की संख्या में लोग मारे गये थे बड़ी इमारतें व मकान सब मलबे में तब्दील हो गए 
  • अलकोहल के मामले पोलैंड भी उन देशो में सामिल है जहा पर Alcohol का सेवन करने के लिए कोई भी उम्र तय नहीं की गई है. यानि की यहाँ पर भी छोटे बच्चे कम उम्र में ही अल्कोहल पीना शुरू कर सकते है.
  • शहर Oswich में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हिटलर के शासनकाल में नाज़ियों ने सबसे बड़ा यातना कैंप बनाया था. यहां गैंस चैंबरों में लोगों को जिंदा मार दिया गया या फिर उन्हें भूख और अनगिनत दूसरे माध्यमों से तड़पा-तड़पा कर मारा गया था.
  • विश्विख्यात संगीतकार फ्रेडरिक चोपिन भी मूल रूप से पोलैंड के ही थे. उनका जन्म पोलैंड के एक गाँव में हुआ था.
  • पोलैंड की राजधानी में दुनिया का सबसे पुराना रेस्टोरेंट Piwnica swidinika है इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 1275 में हुई थी तथा यह तब से अभी तक चल रहा है.
  • पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है परंतु पोलैंड में 21 जून को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है ।
दोस्तों उम्मीद है आपको पोलैंड देश के राज्य और इसके बारे में कुछ रोचक तथ्यों के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा और हमने यहाँ पर इस देश के सही राज्यों के नाम भी बताये है जो की हर किसी के लिए जानना जरुरी है. वैसे तो भारतीय इतिहास से इसका कोई लेना-देना नहीं है लेकिन जब विश्व युद्ध हुआ था पोलैंड का बुरा हाल हो गया था और यह देश एकदम बर्बाद हो गया था. इस देश में बस कुछ हज़ार लोग बचे थे बाकि सभी को अपने जान से हाथ धोना पड़ा था लेकिन आज यह तररकी कर रहा है.


Post a Comment

0 Comments