Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने नाम का वॉलपेपर कहाँ से डाउनलोड करे?

अगर मोबाइल पर अपने नाम का Wallpaper हो तो मज़ा कुछ और होता है. जैसे की S Name wallpaper, A name wallpaper और बाकि के सही नाम के वॉलपेपर, इसलिए हमें सोचा क्यों ना बताया जाये की नाम का वॉलपेपर कहाँ से डाउनलोड करे? जिससे कोई भी अपने नाम का mobile wallpaper डाउनलोड कर सके.

स्मार्टफोन हो या फिर कोई फीचर फ़ोन बिना वॉलपेपर लगाए हम फ़ोन को नही रखते है. ऐसे में बहुत सारे लोग तलाशते है की online name wallpaper कैसे बनाये? या कही से अगर मिल जाये तो उसे कैसे डाउनलोड करे? हमने यहाँ पर कुछ best wallpaper maker tool और platform के बारे में बताया है. जो की आपके लिए हेल्पफुल होगा.

वॉलपेपर कहाँ से डाउनलोड करे?

अगर आपको किसी भी नाम का HD wallpaper download करना है तो इसके लिए बहुत सारे वेबसाइट है. जहाँ पर बिलकुल फ्री वॉलपेर मिल जाते है मोबाइल के लिए इनमे से कुछ top free wallpaper websites के बारे में यहाँ पर जानकारी दे रहे है. जैसे Travel, Adventure, gaming जैसे किसी भी Mobile wallpaper को download कर सकते है.

1. Pixabay:

pixabay


यह के पॉपुलर वेबसाइट है जहा पर 10 million से ज्यादा फोटो मिल जाते है बिलकुल फ्री में है. यहाँ पर सभी तरह के फ़ोन जैसे की Android और iPhone दोनों के लिए हज़ारो वॉलपेपर मिल जाते है. Pixabay website पर सबसे ज्यादा custom बनाये गए वॉलपेपर मिलते है जिसे दुनियाभर के Designer tool और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बनाते है.

2. Pexels:

pexels


अगर आपको creative mobile wallpaper चाहिए जिसे लोग अक्सर मोबाइल पर इस्तेमाल करते है तो Pexels आपके लिए सबसे बेहतर वेबसाइट है. यहाँ पर लाखो में वॉलपेपर मिल जाते है जो की बिलकुल फ्री होते है. इन वॉलपेपर का इस्तेमाल पर्सनल काम के लिए कर सकते है या फिर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी कर सकते है. क्योकि ये सभी Copyright free इमेज होते है जो की सभी के लिए available होते है.

3. Unsplash

Unsplash


बहुत सारे photographer अच्छे-अच्छे लोकेशन का फोटो क्लिक करके उसको एडिट करके मोबाइल वॉलपेपर बना देते है और फिर Unsplash website पर अपडेट कर देते है. इन्हे Unsplash से कोई डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकता है क्योकि ये सभी copyright free होते है और अगर कोई इनका इस्तेमाल करता है तो कोई इसके लिए क्लेम नहीं करेगा.

4. StatusQueen:

StatusQueen


इसको इंटरनेट का सबसे बड़ा वेबसाइट माना जाता है मोबाइल wallpaper और WhatsApp about के लिए यहाँ पर हर तरह के मोबाइल के लिए वॉलपेपर मिल जाते है. आपके पास छोटे-छोटे से स्क्रीन वाला मोबाइल हो या फिर लार्ज स्क्रीन वाला मोबाइल हो यहाँ पर सभी तरह के स्क्रीन के लिए आपको इमेज मिल जायेंगे जो की बिलकुल फ्री होते है. लेकिन Status Queen website पर paid के लिए ऑप्शन मिलता है और आप designer से कांटेक्ट करके पेड वॉलपेपर बनवा सकते है.

अपने नाम का वॉलपेपर कहाँ से डाउनलोड करे?

अगर आपको custom wallpaper चाहिए जिसमे आप जो चाहे वो नाम लिख सके तो आपको आपको ऊपर दिए गए वेबसाइट पर नहीं मिलेगा किसी भी नाम के लिए जैसे की,

  • A Name Wallpaper
  • B Name Wallpaper
  • C Name Wallpaper
  • D Name Wallpaper
  • E Name Wallpaper
  • F Name Wallpaper
  • G Name Wallpaper
  • H Name Wallpaper
  • I Name Wallpaper
  • J Name Wallpaper
  • K Name Wallpaper
  • L Name Wallpaper
  • M Name Wallpaper
  • N Name Wallpaper
  • O Name Wallpaper
  • P Name Wallpaper
  • Q Name Wallpaper
  • R Name Wallpaper
  • S Name Wallpaper
  • T Name Wallpaper
  • U Name Wallpaper
  • V Name Wallpaper
  • W Name Wallpaper
  • X Name Wallpaper
  • Y Name Wallpaper
  • Z Name Wallpaper
इन सभी के लिए आप खुद बना सकते है और जो चाहे वो नाम और डिटेल इस्तेमाल कर सकते है और क्रिएट करने के बाद डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते है. बहुत सारे लोग इंटरनेट टूल्स के बारे में जानते है तो एडिट कर लेते है लेकिन हम यहाँ पर एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आपको एडिट नहीं करना पड़ेगा डायरेक्ट आपके इमेज नाम आ जायेगा.

स्टेप 1. सबसे पहले आप लिंक पर क्लिक करके wallpaper maker website पर जाये और अपना नाम दर्ज उसके बाद बटन पर क्लिक करे.

enter your name


स्टेप 2. अब थोड़ा देर बैठे ताकि वेबसाइट आपके नाम का वॉलपेपर बना ले और फिर आपको सामने सारे वॉलपेपर दिखाई देने लगेगा.

download wallpaper


स्टेप 3. अब आप जो भी वॉलपेपर आपको पसंद उसे डाउनलोड कर सकते है और उसका इस्तेमाल मोबाइल और स्टेटस पर सकते है.

ऐसे मोबाइल के बहुत सारे App आते है जिनका इस्तेमाल करके ऑनलाइन मोबाइल पर वॉलपेपर क्रिएट किया जाता है. इसका नाम है.

My Name Wallpaper Creator

यहाँ से आप नाम के हिसाब से Logo और wallpaper दोनों बना सकते है. यह भी एक फ्री मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल लाखो लोग आज कर रहे है. ऐसे में आप भी इसे एक बार जरूर try करे किसी भी मोबाइल और किसी smartphone के लिए यहाँ से किसी इमेज पर नाम लगा सकते है और उसे डाउनलोड करके कही पर भी शेयर कर सकते है.

दोस्तों यहाँ पर हमने जाना की अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बना सकते है उम्मीद है यह जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रहा हो और आप आसानी के साथ अपने नाम का मोबाइल वॉलपेपर बना सके हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में हमें इसके बारे में जरूर बताये.

Post a Comment

0 Comments