Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Germany में कितने राज्य है और उनके नाम क्या है?

Germany सेंट्रल यूरोप का एक देश है जो दूसरा सबसे population वाला देश है यूरोप में है. बहुत सारे लोग नहीं जानते है इस विकसित देश के बारे में की जर्मनी में कितने राज्य है? और उनके नाम क्या है ये शायद आप ना जानते हो इसलिते हम यहाँ पर जानकारी हासिल करेंगे की इस ख़ूबसूरत देश में state कितने है और फिर साथ में उनके नाम भी जानेंगे।

Germany की technologies पूरी दुनिया में जानी जाती है खाशकर Manufacturing engineering और अपने ने भी सुना होगा। यह देश सबसे ज्यादा Luxury cars बनाने के लिए जाना जाता है. BWM, Audi, Volkswagen जैसे बड़ी कंपनियां यहाँ की है. जर्मनी में हर कोई एक व्यक्ति एक अच्छी लाइफस्टाइल में रहता है और यह यूरोप का सबसे बड़ा जीडीपी है.

Germany state name


Germany में कितने राज्य है?

Germany में राज्य को कहाँ जाता है  federal state (संघीय राज्य) और यहाँ पर कुल राज्यों की संख्या 16 है. इसके साथ एक और जरुरी जानकारी है ये सभी राज्य मॉर्डन जर्मनी के है जिसे हम कहते है Federal Republic of Germany. अगर आप इसके इतिहास में जायेंगे तो आपको इसके regions में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. तो आईये जानते है जर्मनी के राज्यों के नाम

  • Baden-Württemberg (बाडेन-वुर्टेमबर्ग)
  • Bavaria (बवेरिया)
  • Berlin (बर्लिन)
  • Brandenburg (ब्रांडेनबर्ग)
  • Bremen (ब्रेमेन)
  • Hamburg (हैम्बर्ग)
  • Hesse (हेस्से)
  • Lower Saxony (लोअर सैक्सनी)
  • Mecklenburg-Vorpommern (मेक्लेनबर्ग-वोर्पोमर्न)
  • North Rhine-Westphalia (उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया)
  • Rhineland-Palatinate (राइनलैंड-पैलेटिनेट)
  • Saarland (सारलैंड)
  • Saxony (सैक्सोनी)
  • Saxony-Anhalt (सैक्सोनी-एनहाल्ट)
  • Schleswig-Holstein (स्च्लेस्विग - होल्सटीन)
  • Thuringia (थुरिंगिया)

ये सभी जर्मनी के states है जो देश यूरोप का सबसे बड़ा GDP वाला देश बनाते है और जर्मनी का सबसे बड़ा राज्य है Bavaria. जिसका कुल क्षेत्रफल 70,542.03 वर्ग किलोमीटर है. अगर देश की राजधानी की बात करे तो यहाँ की राजधानी बर्लिन है जो एक बेहद खूबसूरत और इतिहासिक शहर है.

जर्मनी के बारे में रोचक तथ्य:

  • जर्मनी का इतिहास बहुत दर्द भरा रहा है और इस लिए देश की राजधानी बहुत पर बदलती रही है. यहाँ पर एक, दो नहीं बल्कि Aachen, Regensburg, Frankfurt-am-Main, Nuremberg, Weimar, Bonn और Berlin. ये सभी यहाँ राजधानी रह चुके है. वर्तमान में बर्लिन यहाँ की राजधानी है.
  • फ़ोन पर पूरी दुनिया के लोग हेलो बोलकर शुरुआत करते है. लेकिन जर्मनी में लोग फ़ोन पर डायरेक्ट अपना नाम बताकर फ़ोन पर बात स्टार्ट करते है.
  • जर्मनी एक अकेला देश है जहाँ पर आम जनता को सबसे ज्यादा आजादी मिलती है. यहाँ तक की जेल में बंद कैदी अगर जेल से भागना चाहता है तो उसे रोका नहीं जाता।
  • जर्मनी एक अकेला देश है जहाँ के 70% से ज्यादा हाईवे पर कोई स्पीड लिमिट नहीं आप कितना भी तेज कार चला सकते है.
  • जर्मनी में बच्चे का नाम कुछ भी नहीं रख सकते है. यहाँ पर कुछ नाम प्रतिबन्ध है और साथ में नाम ऐसा होना चाहिए जिसे कोई भी व्यक्ति आसान से पुकार सके. 
  • यहाँ पर दुनिया की सबसे ज्यादा किताबे प्रकाशित की जाती है. यहाँ तक दुनिया की सबसे पहली प्रत्रिका 1663 में यही प्रकाशित हुयी थी.
  • यहाँ का रक्षा बजट बहुत कम है यहाँ तक की कहाँ जाता है की जर्मनी जितना पैसा रक्षा पर करता है. उतना पैसा अमेरिका के लोग पालतू जानवर पालने पर खर्च करते है.
  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यहाँ पर पुरुषो की संख्या सबसे कम हो गया था हालत ये थे की 1000 महिलाओ पर केवल 350 पुरुष बचे थे.
  • जर्मनी में रहन सहन को लेकर बहुत सारे नियम कानून है आप किसी को पहले बर्थडे विश नहीं कर सकते है. ऐसा करना Bad luck माना जाता है.
  • जर्मनी में हर वीक एक रेस्ट डे होता है उसे दिन कोई काम नहीं कर सकते है. यहाँ तक अगर किसी का बच्चा रोकता है तो लोग उसकी भी शिकायत पुलिस से कर देते है.
  • जर्मनी में किसी व्यक्ति को सजा से ज्यादा फाइन दिया जाता है. यहाँ पर हर एक छोटे से छोटे गलती के लिए लोगो पर फाइन लगा दिया जाता है.
  • दुनिया की सबसे Luxury कारे जैसे की BMW, Volkswagen, Audi, Porshe, Lamborghini सब यही की कम्पनिया बनाती है.
  • अगर किसी सिपाही को हिंसा करने के लिए कोई अधिकारी आर्डर देते है. तो सिपाही उसके आर्डर को ना मंजूर कर सकता है.

दोस्तों, हमने यहाँ पर जाना की जर्मनी में कितने राज्य है और उसके नाम क्या है उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आया हो. इसके साथ हमने यहाँ पर होने कुछ रोचक जानकारी के बारे में ज्ञान हासिल किया। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताये। 

Post a Comment

0 Comments