Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

England में कितने राज्य है और इनके नाम क्या है?

England यूरोप का एक देश है जो की Great Britain का हिस्सा है. England, Wales और Scotland को मिलाकर बनाया है ग्रेट ब्रिटैन। लेकिन आज हम यहाँ पर केवल England के States के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की England में कितने राज्य है? इसके नाम क्या है और साथ में इस यूरोपीय देश से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स।

इंग्लैंड का इतिहास है और इसमें दुनिया के लगभग 80% देशो पर राज्य किया है जिसमे से हमारा भारत देश भी शामिल है. ऐसे में हर स्टूडेंट, टीचर और इंटरनेट Searcher ये जानना चाहता है की यह कितना बड़ा देश है? इसके कितने राज्य है? और इस देश से जुड़े कुछ फैक्ट्स जो की ज्ञान, विज्ञान और भौगोलिक स्तर पर हो.

england state names


England में कितने राज्य है?

इंग्लैंड एक छोटा देश है यहाँ पर राज्य नहीं होते है. England को Cities, Regions और Towns में बांटा गया है. England में कुल 12 regions है और 80 से ज्यादा Cities है जिसके साथ बहुत सारे town जुड़े हुए है. इन सबका नाम यहाँ पर दिया गया है.

  1. Scotland
  2. Northern Ireland
  3. Wales
  4. North East
  5. North West
  6. Yorkshire and the Humber
  7. West Midlands
  8. East Midlands
  9. South West
  10. South East
  11. East of England
  12. Greater London
इन सभी को मिलकर पूरा इंग्लैंड बना है और इसके साथ कुछ सिटीज है जिनको लोग राज्य की तरह मानते है. यहाँ पर उनके नाम दिए गए है.

West Midlands
Greater Manchester
West Yorkshire
Kent
Merseyside
Essex
South Yorkshire
Hampshire
Surrey
Tyne and Wear
Hertfordshire
Lancashire
Nottinghamshire
Cheshire
Staffordshire
Derbyshire
Norfolk
West Sussex
Northamptonshire
Oxfordshire
Devon
Suffolk
Lincolnshire
Gloucestershire
Leicestershire
Cambridgeshire
East Sussex
Durham
Bristol
Warwickshire
Buckinghamshire
North Yorkshire
Bedfordshire
Cumbria
Somerset
Cornwall
Wiltshire
Shropshire
Leicester
Worcestershire
Kingston upon Hull
Plymouth
Stoke-on-Trent
Derby
Dorset
Nottingham
Southampton
Brighton and Hove
Herefordshire
Northumberland
Portsmouth
East Riding of Yorkshire
Luton
Swindon
Southend-on-Sea
York
South Gloucestershire
Milton Keynes
Bournemouth
North Somerset
Warrington
Peterborough
Reading
Blackpool
North East Lincolnshire
Middlesbrough
Stockton-on-Tees
Blackburn with Darwen
Torbay
Poole
Windsor and Maidenhead
North Lincolnshire
Bath and North East Somerset
Slough
Halton
Isle of Wight
Bracknell Forest
Hartlepool
Darlington
West Berkshire
Redcar and Cleveland
Wokingham
Rutland

पूरा इंग्लैंड इन्ही में बांटा है और यही पर देश की 5.6 crores जनता रहती है. यहाँ की राजधानी लंदन है और यहाँ की राज्यभाषा English है. आईये जानते है इस देश के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स।

England के बारे में रोचक फैक्ट्स:

  • 1666 में इंग्लैंड में बहुत भयानक आग लगी थी जिसमे आधा लंदन शहर जल गया था. इस आग को इंग्लैंड में अब Great London Fire के नाम से जानते है. इस आग की सबसे रोचक बात है इसमें किसी की भी मौत नही हुयी थी.
  • इंग्लैंड में सबसे ज्यादा प्रचलित है John Smith यहाँ पर 50000 हज़ार से ज्यादा लोग है जिनका नाम जॉन स्मिथ है.
  • इंग्लैंड में सबसे ज्यादा White British लोग रहते है. जो की पूरी जनसँख्या के 79% है.
  • भारत में चाय सबसे ज्यादा उत्पाद होता है लेकिन प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा चाय इंग्लैंड के लोग पीते है.
  •  इंग्लैंड में अभी तक राजशाही सरकार है इस समय यहाँ की महारानी है एलिजाबेथ द्वितीय।
  • हम सोचते है इंडिया में बहुत सारी भाषाएँ बोलते है तो सुनिए इंग्लैंड में 3000 से ज्यादा भाषाएँ बोली जाती है. 
  • इंग्लैंड का कोई भी जमीन समुद्र से 135 KM से ज्यादा नही है.
  • शंपैन का अविष्कार इंग्लैंड में ही हुआ था.
  • ब्रिटेन की रानी Elizabeth द्वितीय दुनिया के 116 अधिक देशों के दौरे कर चुकी है,जबकि उनके पास पासपोर्ट नहीं है.
  • स्टीफन हॉकिंग, सर आइजक न्यूटन, चार्ल्स डार्विन सभी अंग्रेजी वैज्ञानिक थे.
  • इंग्लैंड में, मनुष्य 800,000 से अधिक साल पहले से रह रहे हैं, जो हैप्सबर्ग में पैरों के निशान और पत्थर के औजारों की खोज से पता चला है.
  • इंग्लैंड इतिहास के सबसे छोटे युद्ध का हिस्सा था,उन्होंने 1896 में जंजीबार लड़ी और सिर्फ 38 मिनट बाद जंजीबार ने आत्मसमर्पण कर दिया।

दोस्तों यहाँ पर हमने जाना की इंग्लैंड में कितने राज्य है और उनके नाम क्या है  इसके बारे में हमें जानकारी दिया है. उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में हमें इसके बारे में बताये।

Post a Comment

0 Comments