Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Farewell Quotes in Hindi - Farewell Shayari in Hindi

 

Farewell Quotes in Hindi

1- ”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”

2- ”सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज देंगे हम, ख्वाब तो आपने देखा, मगर आगाज देंगे हम… विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है, इरादे आपके होंगे, मगर परवाज़ देंगे हम।”

3- ‘ चाहे जितने कांटे हों, गुलों का बिछौना हो जाता है, मुश्किलों का पहाड़ भी आपके आगे बौना हो जाता है… आप तो पारस पत्थर हैं, जिसको भी छू लेते हैं … वो लोहा- लोहा नहीं रहता, सोना हो जाता है।”

4- ‘ बॉस तो बहुत आयेंगे, पर आपके जैसी शान नहीं होगी सदा विजेता होने की, ऐसी पहचान नहीं होगी  यहां सबको पता है यह बात कि आपके जाने के बाद यह कंपनी तो होगी पर आज जैसी उड़ान नहीं होगी।”

5- ”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”

6- ”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”

7- ”मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”

8- ”इन सालों में आप मेरे बॉस पहले और दूसरे नंबर पर एक दोस्त की तरह थे। अब जब आपने इस ऑफिस को छोड़ने का मन बना ही लिया है तो अब से आप पहले और दूसरे, दोनों ही नंबर पर दोस्त रहने वाले हो।”

9- ”एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए।”

10- ”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”

11- ” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया…  यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”

12- ” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”

13- ” थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। ”

14- ” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई

जीत जाने की लौ आपसे जो मिली, वो धुवां बन उठी, आसमां हो गई। ”

15- ” तुमको भी है खबर, मुझको भी है पता… हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना… कभी अलविदा ना कहना। ”


बॉस के लिए फेयरवेल काेट्स और शायरी नीचे दी गई हैं।

  1. दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
    लगा रहता है यहां आना और जाना,
    रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
    हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
  1. आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
    आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
    आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
    आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
  1. कांटों की राह को आपने,
    गुलों का बिछौना कर दिया,
    बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
    आपने उसे बौना कर दिया।
  1. भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
    हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
    गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
    कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
  1. बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
    आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
    सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
    निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।
  1. आपकी विदाई की इस बेला में,
    कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
    फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
    आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
  1. एक काम का अंत और एक की शुरुआत है,
    खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है,
    सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते,
    आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है।
  1. क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
    महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
    जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
    लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
  1. सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने,
    हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने,
    आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी,
    अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने।
  1. आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं,
    आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं,
    आपको विदा आज कर तो दें मगर,
    आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं।
  1. मुश्किलों की डगर में सहारा बने आप,
    दुनियां के समंदर में किनारा बने आप,
    जा रहे हो हमको एक रोशनी दिखाकर,
    रहो जहां भी एक मिसाल बनें आप।
  1. हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले,
    कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले,
    आज यहां से विदा होकर चले जाओगे,
    फिर भी हम सब को खुशियाें का भंडार दे चले।
  1. बेहिचक चल दिए आपके कदमों के निशां पर,
    साथ में ले चले थे आप तरक्की के आसमां पर,
    चले हैं छोड़कर एक नए सफर की ओर,
    दुआ है बनाएं नया मुकाम फिर से इस जहां पर।

पढ़ते रहें

बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स के बाद प्रस्तुत है सीनियर्स के लिए फेयरवेल शायरी।


Farewell Quotes for Seniors in Hindi | सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स

ऑफिस में अगर हमारा सीनियर स्पोर्टिव मिल जाये तो ऑफिस के काम खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता। स्पोर्टिव सीनियर न सिर्फ काम में मदद करता है बल्कि एक फ्रेंडली माहौल भी बना कर रखता है। ताकी एक दोस्ताना रिश्ता बना रहे। ऐसे सुलझे हुए सीनियर का अगर ऑफिस में आखिरी दिन हो तो आंखे अपने आप नम हो जाती हैं भावनाएं होती हैं पर व्यक्त कैसे करें ये समझ नहीं आता।

16- ” बस रुंधे कंठ हैं, यूं विकल कर दिया, दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया … आपकी यह जुदाई बहुत मुश्किल हो गई, इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया। ”

17- ” नहीं मिला आपको कुछ देने को खास क्योंकि है ही नहीं इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ, इसीलिए देते हैं शुभकामनाएं दुनिया की सारी, हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे आपकी। ”

18- ” ये रब ही जाने कि क्या ख्याल अब होगा, ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा, आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये, आपके बिन यहां सभी का हाल क्या होगा। ”

19- ” लोग आते हैं- जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं, आज आप भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जायेंगे… शुभकामनाएं हैं हमारी, न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी। ”

20- ” भोर गमगीन होकर खबर लाई है, दिन भी बेचैन है धूप घबराई है, आपको हम फेयरवेल दे दें मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।”


Farewell Shayari in Hindi | फेयरवेल शायरी

बॉस की विदाई का मौका हो और शेरो शायरी न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। कोई भी फेयरवेल शायरी के बिना अधूरा है। तो आप भी शायरियों के ज़रिये बॉस को कहें अलविदा। (Farewell Shayari in Hindi)

31- “आप का साथ धूप में छांव है

आप का साथ समंदर में नाव है

आप का साथ अंधकार में प्रकाश है

कर रहे है आज आप को विदा

पर दिल में आपका ही नाम है।

32- “आप थे तो, सफल हो गये

आप थे तो, हवा सारे गम हो गये

हम अकेले चले तो, बहुत खार थे

आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

33- “बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था

बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था

विदा तो कर दूंगा आज आपको

लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

34- “यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई

हो रही है आज आपकी विदाई

हम करते है ईश्वर से प्रार्थना

पूरी हो जीवन की हर कामना।

35- “फिक्र करूं या जिक्र करूं

आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता

दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

Farewell Wishes in Hindi | फेयरवेल विशेष

स्कूल हो या कॉलेज या ऑफिस में बॉस की विदाई, आंखें नम हो ही जाती है। ऐसे में हर कोई चाहता हैं की अपना साथ छोड़ने वाले के लिए ऐसे यादगार शब्दों से विदाई दें जो वो हमेशा याद रखें। अगर आप भी सबसे बेहतरीन विशेष की तालाश कर रहे हैं तो यहाँ पढ़ें अपने बॉस के लिए फेयरवेल विशेष इन हिंदी। (Farewell Wishes in Hindi)

36- “कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है

कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है

ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है

सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है

कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।

37- “आज मिलेंगे, कल मिलेंगे

विदा हो जाओगे आज आप

ना जाने फिर कब मिलेंगे।

38- “कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए

हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए

आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े

हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

39- “काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते

कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा

रूह का दाम भी साथ छोड़ जाएगा

पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों

कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।

40- “आपका हर पल इंतजार करेंगे हम

आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम

आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है

पर विदा आपको, हम ना कर पाएंगे।

41- “विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से

बस आंखों के सामने से जा रहे हो

दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

42- “मिट्टी से सोना बना दिया

भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया

विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से

पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

43- “भीगा भीगा सा क्यों है यह समा

आज तो आसमान में बादल भी नहीं है

सुना है आज आपकी है विदाई

इसलिए सबकी आंखें भर आई।

फेयरवेल विदाई कोट्स शायरी नारे Funny Farewell Quotes In Hindi

  1. मिलकर बिछड़ना दुनियां की रीत है,
    फिर भी दिलों रहना दोस्ती की जीत है,
    जहां भी जाओ एक नया मुकाम बनाओ,
    दोस्त, तुम्हारी जीत में हमारी भी जीत है।
  1. घर तुम्हारा रोशनी से जगमगाए,
    जो तुमने पढ़ा है वो भविष्य बनाए,
    जा रहे हो एक संस्थान छोड़कर तुम,
    खुदा करे तुम्हारा अपना एक संस्थान हो जाए।
  1. तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए,
    वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,
    तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा,
    तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।
  1. कौन कहता है कि हमारी जुदाई होगी,
    जरूर ये खबर किसी और ने फैलाई होगी,
    हम तो रहते हैं आपकी यादों में दोस्त,
    तभी हमारी दोस्ती में कुछ सच्चाई होगी।
  1. अब जाने पर उदास क्या होना,
    अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,
    यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि,
    एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना।
  1. दिल का दर्द छुपाना भी कितना मुश्किल है,
    टूट कर भी मुस्कुरा देना कितना मुश्किल है,
    दूर तक चले थे हम सभी साथ में देखो,
    तन्हा छोड़कर जाना कितना मुश्किल है।
  1. करते हैं अलविदा आपको,
    दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
    दिल में बसाया है आपको,
    वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
  1. गुजरा हुआ वक्त इस दिल की ही बात सुनाएगा,
    कभी साथ थे हम यारों के हर पल ये याद आयेगा,
    जिंदगी के पन्नों को गौर से पलटना मेरे दोस्त,
    हमारा भी नाम इनमें कभी तो जरूर आएगा।
  1. तालाश करूं तो मिल जाएंगे बहुत,
    पर ख्याल आपका ही आएगा बहुत,
    आपके साथ सब कुछ कितना हसीन था,
    जाने के बाद आपके मौसम सताएगा बहुत।
  1. दूरी का एहसास तुमसे हमें सताने लगा है,
    हर लम्हा जो साथ गुजरा था याद आने लगा है,
    कोशिश की जब भी भूलने की उन यादों को,
    हमारे दिल के तू और भी करीब आने लगा है।
  1. न हम होंगे कल और ना ही कोई गिला होगा,
    सिमटी हुई यादों का सिर्फ एक सिलसिला होगा,
    हंस कर बिता लें जो लम्हें आज मिले हैं चलो,
    कल जिंदगी का जाने का क्या फैसला होगा।
  1. बाग में हर फूल लगाए ही नहीं जाते,
    महफिल में हर लोग बुलाए ही नहीं जाते,
    याद नहीं आता है पास होकर भी कोई तो,
    दूर होकर भी तुम जैसे दोस्त भुलाये नहीं जाते।
  1. अनजाने में कुछ ऐसे रिश्ते बन जाते हैं,
    पहले दिल और फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं,
    याद आती है ऐसे दोस्तों की बिछड़ने के बाद,
    जो हमेशा के लिए इस दिल में बस जाते हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. Hello owner,

    Aapko site kaafi achhi hai. Information kafi theek se rahe ho aap. Aapki site ke content padh ke accha laga isliye aapke site se ek link 🔗 chahiye.

    Reply fast.

    ReplyDelete